उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने विकास खण्डों के विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने विकास खण्डों के विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू) 06 जनवरी।
कुल्लू के बचत भवन के बहुद्देशीय बैठक कक्ष में सोमवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों, विभिन्न विभागों के तकनीकी सहायकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने की। इस दौरान सभी विकास खण्डों के विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की गई।


उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि पंचायत घरों के निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज्ञान केंद्रों के निर्माण, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, हिम ईरा कैंटीन के निर्माण, संवाद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को लोगों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने के निर्देश दिए।नए भवनों के निर्माण के लिए भूमि का चयन, ज्ञान केंद्रों में अखबारों और पत्रिकाओं को उपलब्ध करवाने के लिए, मनरेगा के अंतर्गत निर्माण सामग्री तथा श्रम को नियमानुसार 60:40 के अनुपात में करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद अधोसंरचना निर्माण करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व तथा खेलो इंडिया स्कीमों के अंतर्गत करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आरसेटी के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम अब आरसेटी के अपने भवन में संचालित किए जाएंगे। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि पंचायत की विभिन्न पुरानी स्वीकृत परिसंपत्तियों के निर्माण को शीघ्र से शीघ्र पूरा करें तथा सामुदायिक भवनों के निर्माण को उस क्षेत्र की आवश्यकता के मुताबिक ही अमली जामा पहनाएं।उन्होंने वर्ष 2023- 24 के 15 वित्त आयोग में जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत शेयर से किए जाने वाले मंजूर हुए कार्यों को तेजी से अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास खंडों के राशन कार्ड धारकों की राशन कार्ड संख्या को ई-परिवार के साथ अद्यतन करने के लिए भी शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: