उपायुक्त किन्नौर ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक ली

उपायुक्त किन्नौर ने जिला के सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक ली

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
7 जनवरी। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला के विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली तथा विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया।


डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को बताया कि अभी भी ई-ऑफिस प्रणाली से न जुड़ने वाले सरकारी कार्यालयों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।
उन्होनें सभी विभागों के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि अपने विभाग के लम्बित बलों को समय पर कोषाधिकारी के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करे।
डॉ. अमित कुमार शर्मा सभी विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में बर्फबारी से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करे।
उन्होंने राजस्व, विद्युत, लोक-निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, जल-शक्ति व कार्यक्रम विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा बचे हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी जनजातीय जिला किन्नौर के विभागाध्यक्षों को कहा कि वह अपने विभाग द्वारा किये गए कार्यों को ई-ऑफिस के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त डॉ ओ.पी यादव ने किया तथा विभिन्न राज्य सरकार के निर्देशों पर जानकारी प्रदान की।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, तहसीलदार कल्पा अभिशेख बरवाल, खण्ड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल, हि0प्र0 परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: