उपायुक्त ने उपमंडल बंगाणा में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने उपमंडल बंगाणा में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बंगाणा )
20 मार्च। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने वीरवार को उपमंडल बंगाणा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत धुंधला में नव-निर्मित पंचवटी, मोक्ष धाम और डैम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने डैम क्षेत्र को पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए दो छोटी वोटिंग शिप के प्रस्ताव तैयार करने तथा डैम के चारों ओर लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


इसके बाद जतिन लाल ने जसाना में निर्माणाधीन कानूगो भवन और बंगाणा बाजार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मॉडल हिम ईरा के लिए निर्मित हो रही शॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए ताकि ये सुविधाएं जल्द जनता के लिए उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय के लिए निर्माणाधीन नई बिल्डिंग का दौरा किया और कार्यरत निगरानी समिति की बैठक भी की। उन्होंने भवन निर्माण कंपनी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए जिससे आगामी शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को नई बिल्डिंग में अध्ययन की सुविधा प्राप्त हो सके। उपायुक्त ने सभी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उपायुक्त ने पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों से बातचीत की तथा पुस्तकालय में मिल रही सुविधाओं की फीड बैक ली।
इस मौके पर धुंधला पंचायत की प्रधान सुषमा कुमारी, उप प्रधान रमन कुमार, तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा, केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश चंद, कनिष्ठ अभियंता सचिन शर्मा, प्रधानाचार्य संजीव पराशर, मिशन कार्यकारी प्रियंका शर्मा, एलबीडीसी कंचन ठाकुर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: