डिस्ट्रिक्ट मिशन कमेटी ने किया 30 करोड़ के एमआईडीएच प्लान का अनुमोदन

बागवानी विभाग परंपरागत फसलों के साथ-साथ उच्च मूल्य की फसलों को बढ़ावा देने का करे प्रयास – अपूर्व देवगन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 21 मार्च।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट मिशन कमेटी की बैठक में केंद्रीय प्रायोजित योजना एमआईडीएच (मिशन फॉर इंटिग्रेटेड डवलपमैंट आफ हार्टिकल्चर) के अंतर्गत जिले में बागवानी क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 पर विस्तृत चर्चा की गई एवं लगभग 30 करोड़ का प्लान अनुमोदित किया गया।


उपायुक्त महोदय ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में परंपरागत फसलों के साथ-साथ उच्च मूल्य की फसलों को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। विशेष रूप से ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो एवं केसर जैसी नई फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को आवश्यक तकनीकी सहायता एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।
बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि किसानों को इन फसलों की व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में जागरूक किया जाए, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए तथा विपणन सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए, ताकि किसान भाई-बहन अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने अधिकारियों को जिले में बागवानी क्षेत्र में केसर एवं माइक्रोग्रीनस पर तकनीकी जानकारी एवं अनुदान सहायता बागवानों को प्रदान करने, नवाचार एवं विविधता लाकर किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस कदम उठाने को भी कहा।
इस अवसर पर उपनिदेशक बागवानी डॉ संजय गुप्ता, डीएफओ(मुख्यालय) अंबरिश शर्मा, एसएमएस कृषि पूर्ण चंद, डॉ एलके शर्मा सचिव(बागवानी) केवीके मंडी, सदस्य केसर सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: