हमीरपुर में शराब के ठेकों की नीलामी 22 को
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर)
21 मार्च। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त कंवर शाह देव सिंह कटोच ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए जिला हमीरपुर की आबकारी दुकानों एवं यूनिटों की नीलामी 22 मार्च को सुबह साढे 11 बजे हमीरपुर के बचत भवन में होगी।

विभाग के उप-आयुक्त ने इच्छुक लोगों से इस नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हमीरपुर स्थित राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप-आयुक्त कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

