फोरलेन की जद में आए मकान दुकान शीघ्र खाली करें प्रभावित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पधर/मंडी ) 22 मार्च ।
एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि मंडी-पठानकोट निर्माणाधीन फोरलेन चरण पांच नारला से बिजनी के अंतर्गत जद में आए मकान और दुकान आदि को खाली करने के साथ-साथ हटाने की 60 दिन की अवधि पूरी होने के बावजूद संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई कार्रवाई न होने से अब सख्ती से निपटा जाएगा।

ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि फोरलेन की जद में आए प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित कर दी गई है। बावजूद इसके कुछ लोग अभी भी मकान खाली नहीं कर रहे हैं। हालांकि इन्हें मकान खाली करने के साथ-साथ व्यवस्था के लिए 60 दिन की समय अवधि दी गई थी।
उन्होंने आह्वान किया कि नैतिक जिम्मेवारी के साथ शीघ्र अतिशीघ्र मकान और दुकान आदि खाली करें अन्यथा पुलिस कार्रवाई के लिए प्रभावित स्वयं जिम्मेवार होंगे।

