30 और 31 मार्च को दो दिन पेयजल आपूर्ति अस्थायी तौर पर रहेगी बाधित

पाइप लाइन की मुरम्मत व लाईन बदलने का किया जाएगा कार्य

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 26 मार्च।
सहायक अभियंता जल शक्ति उप मण्डल एक मंडी ई0 रोहित गुप्ता ने बताया कि मंडी शहर में 30 और 31 मार्च को दो दिन पेयजल आपूर्ति अस्थायी तौर पर बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में मंडी शहर के लिए विभागीय पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन की मुरम्मत व लाईन बदलने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्य सम्पूर्ण होते शीघ्र ही जल आपूर्ति को पुनः पुरी तरह बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी पेयजल उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे पानी का उचित भंडारण कर लें व अति आवश्यक कार्यों के लिए ही पेयजल का प्रयोग करके विभाग का सहयोग करें।


उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति जल शक्ति उप मण्डल नम्बर एक मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मेन बाजार मंडी, बंगला मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, उपायुक्त कार्यालय, रवि-नगर, सन्यारड़ी, थनेहड़ा मोहल्ला, टारना रोड, टारना मंदिर, मंगवाई, बाड़ी, मट, गणपति रोड, सैण, अस्पताल रोड़, क्षेत्रीय अस्पताल, पेलेस-1, पेलेस-2, जेल रोड, पंजेठी, तल्याहड़, ब्राधिवीर, चडयारा, रानीबाई, गेहरा, चाम्बी, जोला, पधीयूं, केहनवाल रोड़ तथा आस-पास के स्थानों में अस्थाई रूप से बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: