रीजनल सेंटर के छात्रों ने सीखे मोबाइल ऐप बनाने के गुर
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (धर्मशाला ) 29 मार्च। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खनियारा स्थित रीजनल सेंटर में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आज शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में भाग लेते हुए संस्थान के छात्रों ने विशेषज्ञों ने मोबाइल ऐप बनाने के गुर सीखे। कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रीजनल सेंटर के निदेशक प्रो. कुलदीप कुमार अत्री ने वर्तमान समय में कंप्यूटर एवं तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की तकनीक का आजकल शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कम्प्युटर की मदद से विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का काफी ज्ञान बढ़ा है।
कार्यशाला में प्रमुख वक्ताओं अंकित ठाकुर और गणेश राज ने मोबाइल ऐप विकास के नवीनतम रुझानों और तकनीकों पर चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों को ऐप विकास के विभिन्न चरणों, डिजाइन, और उपयोगकर्ता अनुभव के महत्व के बारे में जानकारी दी। निदेशक रीजनल सेंटर ने बताया कि कार्यशाला में प्रैक्टिकल और तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से छात्रों के लिए व्यावहारिक सत्रों का भी आयोजन किया गया।
प्रतिभागियों ने व्यावहारिक सत्रों में हिस्सा लेते हुए वास्तविक समय में ऐप विकास के लिए फ्लटर तकनीक का उपयोग करना सीखा। इसके बाद जिज्ञासा समाधान सत्रों में प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं और प्रश्नों को विशेषज्ञों के समक्ष रख उनका समाधान पाया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एम.सी.ए एवं पी.जी.डी.सी.ए के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

