सल्याणा में 3 करोड़ से बनेगा विश्राम गृह
लदोह में जन सेवा केन्द्र लोगों को समर्पित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पंचरुखी )
29 मार्च । आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत लदोह में 7 लाख से निर्मित जन सेवा केन्द्र लोगों को समर्पित किया।
लदोह में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने जन सेवा केंद्र के भवन की बधाई की और कहा कि पंचायत के लोगों को जन सेवा केंद्र खुलने से घर के नजदीक सुविधा उपलब्ध होगी।

गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में पंचरुखी प्रमुख स्थान है। उन्होंने कहा कि पंचरुखी को तहसील का दर्जा दिया गया है और शीघ्र ही यहां तहसीलदार नियुक्त कर दिया जाएगा, जिससे लोगों के राजस्व सम्बंधित कार्य पंचरुखी में ही हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी के भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 50 लाख रुपए जारी किए गए हैं, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि भवन का कार्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित कर इसका शुभारंभ करवाया जाएगा।
आयुष मंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की पलम की 12 पंचायत के लिए नाबार्ड के अंतर्गत 32 करोड रुपए की पेयजल योजना निर्मित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और अगले वर्ष यह योजना लोगों को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचरुखी चौक से मानियाड़ा सड़क में 2 किलोमीटर टारिंग के लिये विभाग को आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि घाड़ से मझेरनु सड़क निर्माण कार्य को नाबार्ड में शामिल किया गया है और इसपर करीब 3 करोड रुपये व्यय होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सल्याणा में जल शक्ति विभाग का 6 कमरों का विश्रामगृह निर्मित किया जाना है और इस पर भी लगभग 3 करोड रुपये व्यय होंगे।
उन्होंने लदोह पंचायत भवन में कमरे के निर्माण के लिये 3 लाख, स्वयं सहायता समूहों के लिये कमरे के निर्माण को 3 लाख, ठाकुरद्वारा धीमान बस्ती में पार्क निर्माण को 3 लाख और आदर्श कॉलोनी में रास्ते के निर्माण के लिये आढ़ाई लाख देने की घोषणा की।
इससे पहले स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान अनिता कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पंचायत में किये जा रहे हैं विकास कार्य की जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत के उप प्रधान राजेश कुमार, समस्त वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत टटेहल की प्रधान नवज्योति, चैन सिंह, राजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, पवन, हरी राम, बीडीओ सिकन्दर कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

