प्रतियोगिता में अजय शर्मा के स्कूबी रहा बेस्ट डॉग
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सरकाघाट/ मंडी )
30 मार्च ।
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ तीसरे के दिन मेला मैदान में पशुपालन विभाग के द्वारा वीर भूमी डॉग शो का आयोजन किया गया जिसमें नलवाड़ मेला समिति की अध्यक्षा एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा एसएचओ सरकाघाट रजनीश ठाकुर व ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ की प्रधान निशा कुमारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र जस्वाल ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम था। इस वीर भूमी डॉग शो में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 28 कुत्ते लाए गए थे।
वीर भूमी डॉग शो प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ अर्चना ठाकुर, डॉ अर्पण शर्मा व डॉ आशीष ने बहुत बारीकियों के साथ निरिक्षण कर विजेता कुत्तों का चयन किया। शो के दौरान ट्रेंड कुत्तों ने विभिन्न करतबों की झलकियां भी दिखाई।
इस शो में अजय शर्मा की लेब्रा ब्रीड़ की स्कूबी ने प्रथम, चन्द्रेश शर्मा के जर्मन शेपहर्ड ब्रीड़ के रोमियो ने द्वितीय जबकि नरेश जर्मन शेपहर्ड ब्रीड़ के एप्पल ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता कुत्तों के लिए मुख्यातिथि ने इनके मालिकों को नकद पुरूस्कार के साथ- साथ सहभागिता प्रमाण पत्र, किट व स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र जस्वाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों व आयोजकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि वीरभूमी डॉग शो के माध्यम से पशुप्रेम को प्रोत्साहित करने और उत्तम नस्लों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।

