मोहित गर्ग के नाम रही दूसरी सांस्कृतिक संध्या, जमकर झुमाए दर्शक
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सरकाघाट)
30 मार्च ।
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शनिवार को रूणझुणुआ फेम मोहित गर्ग की सुरीली आवाज पर दर्शक जमकर नाचे।

इनके साथ सांस्कृतिक संध्या में दीपिका और जॉनी ठाकुर ने भी अपने गीतों से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, लोक गायकों और स्थानीय कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया। सांस्कृतिक संध्या में डॉ श्याम सिंह सेवानिवृत प्रधानाचार्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी व ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ प्रधान निशा कुमारी ने उनका स्वागत किया।

सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार मोहित गर्ग ने ठंडी-ठंडी हवा चलदी, रूणझुणुआ, मोरणुआ, सोडे दिया बोतलाँ, अच्छरिए, कुडमेट जैसे गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। उन्होंने दर्शकों की फरमाइश के भी कई पसंदीदा गीत सुनाए।इससे पहले दीपिका और जौनी ठाकुर की सुरीली आवाज ने भी खूब वाहवाही बटोरी। दीपिका ने माही वे, हर किसी को नहीं मिलता प्यार, काली एक्टिवा, कजरा मोहब्बत वाला जैसे गीत सुनाए। वहीं जॉनी ठाकुर ने सुन रहा है ना तू, कभी जो बादल बरसे, दिल इबादत, बाहों में चले आओ सहित कई पहाड़ी गीत भी सुनाए। सांस्कृतिक संध्या में पंकज, संजय जम्वाल, शिवेन्द्र दत्त, आराध्या और प्रिति ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
