बाल दिवस पर सोलन के शिव बेकर ने स्कूली बच्चो से कटवाया दस किलो का केक

बाल दिवस पर सोलन के शिव बेकर ने स्कूली बच्चो से कटवाया दस किलो का केक

DPLN (सोलन)

बाल दिवस के उपलक्ष्य मे सोलन मालरोड रोड स्थित शिव बेकर पर 150 के करीब स्कूली बच्चो ने बाल दिवस मनाया इस विशेष दिवस के लिए शिव बेकर द्वारा एक दस किलो का केक विशेष रूप से तैयार किया गया सभी बच्चो ने मिलकर केक काटा शिव बेकर के मालिक मुकेश गुप्ता ने सभी बच्चो को बाल दिवस की बधाई दी मुकेश गुप्ता ने कहा की जब से हमारा संस्थान खुला है तब से हम यह दिवस विषेश रूप से मनाया जाता है उन्होने कहा की बच्चो के साथ साथ हमे भी बाल दिवस का इंतजार रहता है हम बच्चो के साथ मिलकर खुशी के लम्हे व्यतीत करते है बच्चो को पैटीस, पेस्ट्री चाकलेट गुब्बारे आदि वितरित किए जाते है उन्होने कहा की बच्चो ने समाज को नशे से दूर रहने का जो संदेश हमारे संस्थान के माध्यम से दिया है उससे सीख लेते हुए हमारे देश के जो युवा जो नशे रूपी दलदल मे फसे है उन्हे नशे का त्याग करना चाहिए युवा हमारे देश का भविष्य है उन्होने कहा की आम जनता का भी कर्तव्य है अगर उन्हे पता चले की उनके आसपास कोई युवा नशा करता है तो उसके बारे मे उसके मातपिता को बताए ताकि समय रहते डाक्टरो और नशा निवारण सरकारी व समाजिक संस्थाओ के माध्यम उनको नशे की आदत से छुटकारा दिलाया जा सके और उन्हे नशे का ग्रास बनने से बचाया जा सके वहीं इस मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों ने हाथो मे सलोगन पटिकाए लेकर आम जन को जागृत करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ,बेटी है अनमोल से नो टू ड्रगस के नारे लगाए पूरा मालरोड एक बार भारत माता की जय के उदघोष से गुंज उठा उनके साथ सुमीत गुप्ता, अर्पित गुप्ता, विनोद, राजेश, हिमाशु आदि मौजूद रहे।

error: