कंडाघाट में किचन में काम करते समय आग की चपेट में आई महिला, उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल रेफर

कंडाघाट में किचन में काम करते समय आग की चपेट में आई महिला, उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल रेफर

DPLN (कंडाघाट)
नगर पंचायत कंडाघाट के वार्ड नम्बर 2 में बुधवार को एक फ़्लैट में किचन में काम करते समय एक महिला आग की चपेट में आ गई। महिला ने अपने आप को बचाने का पूरा प्रयास किया मगर आग महिला के कपड़ो में लगने के चलते महिला का मुंह व छाती आग की चपेट में आ गई । इस दौरान महिला किचन से भाग कर दूसरे कमरे की ओर भागी व फर्स पर जा गिरी जैसे ही महिला जोर से फर्स पर गिरी वैसे ही महिला का पति जो कि बाथरूम में नहा रहा था बाथरूम से बाहर की तरह भाग तो देखा कि उसकी पत्नी आग की चेप्ट में फर्स पर गिरी पड़ी है महिला के पति ने एकदम महिला के कपड़ो को फाड़ डाला ताकि आग और न लगे इस दौरान महिला के पति के दोनों हाथ भी आग की चपेट में आ गए।घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल लाया गया जहाँ से उक्त महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला अस्पताल को रेफर कर दिया गया वही कंडाघाट पुलिस ने भी मौके पर जाकर मौके का जायजा लिया व परिवार के सदस्यों के ब्यान कलमबद्ध किए वही घायल महिला का मुह ज्यादा जल जाने के चलते वह ब्यान देने की स्थित में नही है

वही डीएसपी हेड क्वाटर सोलन मंगत राम ने बताया कि उक्त घायल महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है वही पुलिस इस सम्बंध में अपनी कार्यवाही कर रही है।

error: