चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उपायुक्त ने माता शिकारी देवी के किये दर्शन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (थुनाग)
30 मार्च।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आज अपूर्व देवगन उपायुक्त मंडी ने परिवार सहित शिकारी माता मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज से ही माता शिकारी देवी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं को भी जांचा। उपायुक्त ने शिकारी देवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग जहां पर बर्फ के कारण सड़क तंग है, उन्हें भी खोलने के निर्देश दिए, ताकि मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि माता शिकारी देवी मंदिर का न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में साल दर साल वृद्धि हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है व स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर की ओर जाने वाले सड़क मार्ग में बर्फ ज्यादा होने पर वाहनों को धीरे चलाएं ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें।

