कंडाघाट में अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स की एथलीट मीट हुई शुरू
तन्वी ठाकुर ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
DPLN (कंडाघाट)
कंडाघाट के सिरी नगर स्थित खेल मैदान में पहली बार जिला स्तरीय अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स की तीन दिवसीय एथलीट मीट बुधवार से शुरू हो गई है। इस एथलीट मीट का आयोजन स्कूली क्रीड़ा संघ जिला सोलन द्वारा किया जा रहा है। एथलीट मीट के पहले दिन गर्ल्स की 1500 मीटर लड़कियों की दौड़ में तन्वी ठाकुर राजकीय उच्च विद्यालय सकोड़ी की छात्रा ने पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता वही दूसरे स्थान पर श्रुति देलगी स्कूल ने कांस्य पदक जबकि तीसरे स्थान पर उमा एनपीएस धुन्धन स्कूल ने रजत पदक जीत वही लड़को की 1500 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर राघव भारद्वाज नालागढ़ स्कूल जबकि दूसरे स्थान पर नालागढ़ स्कूल का दिनेश रहा वही तीसरे स्थान पर हिम्प्रित एसवीएस कृपालपुरा स्कूल का रहा।
इस के इलावा लड़को व लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ सहित गोला फेंक, भाला फेंक, ऊची कूद , लम्बी कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
तीन दिनों तक चलने वाली इस एथलीट मीट सुरेंद्र कुमार जिला खेल अधिकारी सोलन की देख रेख में आयोजित की जा रही है।
वही सुरेंद्र कुमार जिला खेल अधिकारी सोलन ने बताया कि तीन दिनों तक चल रही इस एथलीट मीट में जिला सोलन के 33 सरकारी व निजी स्कूलों कर 268 बच्चे भाग ले रहे है। इनमें 131 लड़के जबकि 137 लडकिया शामिल है। प्रतियोगिता के पहले दिन शेर सिंह चौहान डीपी, केवल राम डीपी, महेंद्र राठौर डीपी, किशोर कुमार डीपी, सुभाष डीपी उपस्थित रहे।
विजेता रहने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय एथलीट मीट में लेगे भाग….
कंडाघाट के सिरी नगर स्थित खेल मैदान मे चल रही जिला स्तरीय एथलीट मीट में जो भी खिलाड़ी पहले व दूसरे स्थान पर रहेंगे वे खिलाड़ी राज्य स्तरीय एथलीट मीट जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में 22 से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी उसमें भाग लेंगे।