सेंट ल्यूकस स्कूल में छटी मैराथन दौड़ का आयोजन

सेंट ल्यूकस स्कूल में छटी मैराथन दौड़ का आयोजन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
12 अप्रैल। सेंट ल्यूकस स्कूल में बच्चों के लिए छटी दौड़ मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य आशा की किरण: एक नई शुरुआत, नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ जीवन में सकारात्मकता का संचार करना।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या सिस्टर स्टेला, विद्यालय प्रबंधक फादर पी सहायराज तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में दौड़ का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे हुआ। मैराथन की शुरुआत स्कूल प्रांगण से होकर शूलिनी मंदिर, डीसी आवास, जोनाजी रोड, कालाघाट तक और वहीं से वापस स्कूल तक निर्धारित मार्ग में की गई।
मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा (खेल अधिकारी, सोलन) एवं विशिष्ट अतिथि शुभम अग्रवाल (एसडीओ, कंडाघाट), डॉ. अमित तलवार, डॉ. राजकुमार, शोभित आनंद, बाजवा तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। शुभम अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में अग्रवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीत से अधिक महत्वपूर्ण है भाग लेना और दौड़ के उद्देश्य को समझना। मुख्य अतिथि भूपेंद्र वर्मा ने बच्चों को खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने और पढ़ाई व खेल के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वर्मा ने सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्या सिस्टर स्टेला, विद्यालय प्रबंधक फादर पी सहायराज, खेल अध्यापक श्री आर एल बिष्ट, श्रीमती रीना देवी एवं श्री शमशेर सहित संपूर्ण आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: