ब्लॉक कंडाघाट के लिए 250 सो क्विंटल आलू के बीज की खेप पहुंची

ब्लॉक कंडाघाट के लिए 250 सो क्विंटल आलू के बीज की खेप पहुंची

DPLN ( कंडाघाट )
21 नवंबर। ब्लॉक कंडाघाट के किसानों के लिए आलू के बीज की पहली खेप पहुँच गई है। ब्लॉक कंडाघाट के किसान आलू के बीज कृषि विक्रय केंद्र कंडाघाट व कृषि विक्रय केंद्र सायरी से ले सकता है। वही विभाग द्वारा आलू के बीज की खेप पहुँचने के बाद क्षेत्र के किसानों को आलू का बीज देना शुरू कर दिया गया है। सोमवार को कंडाघाट क्षेत्र के किसानों ने कृषि विक्रय केंद्र कंडाघाट पहुचं कर आलू का बीज लिया।
बता दे कि ब्लॉक कंडाघाट के लिए 250 सो क्विंटल आलू की पहली खेप पहुची है। इनमें से 200 सो क्विंटल आलू का बीज कृषि विक्रय केंद्र कंडाघाट में रहा गया है जबकि 50 क्विंटल आलू के बीज को कृषि विक्रय केंद्र सायरी के लिए भेजा गया है।
जो ब्लॉक कंडाघाट के लिए आलू का बीज आया है उसे लाहौल स्पीति मनाली से लाया गया है और इस आलू की ब्राइटी कुफरी ज्योति की है।
आलू के बीज की एक बोरी 50 किलो की है जो कि 2 हजार में किसानों को मिलेगी।

वही विकास गुप्ता विषय वाद विशेषज्ञ कृषि कंडाघाट ने बताया कि ब्लॉक कंडाघाट के लिए 250 सो क्विंटल आलू के बीज की खेप पहुँच गई है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि कंडाघाट व सायरी के कृषि विक्रय केंद्रों में जाकर आलू का बीज समय रहते ले ताकि किसान समय रहते आलू की बुआई कर सके।

error: