कंडाघाट बाजार में दुकानों, होटलों व ढाबों का किया निरीक्षण
DPLN ( कंडाघाट )
20 दिसम्बर। नगर पंचायत कंडाघाट बाजार की दुकानों, होटलों व ढाबों का मंगलवार को लेबर इंस्पेक्ट सोलन की टीम ने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कही किसी दुकान , ढाबे या फिर होटल में कोई 14 साल से कम आयु के बच्चो द्वारा कार्य तो नही करवाया जा रहा को चेक करना था। मंगलवार को कंडाघाट पहुची टीम में श्रम विभाग, पुलिस विभाग , बाल कल्याण समिति व स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मंगलवार को यह टीम कंडाघाट बाजार करीब सवा एक बजे पहुँची इस दौरान पूरे बाज़ार में दुकानों, ढाबों का निरीक्षण किया गया इस निरीक्षण के दौरान दुकानों व ढाबों में कार्य कर रहे मजदूरों को उनके कार्य की अवधि क्या है और उन्हें कम से कम कितना वेतन माह का मिलना चाहिए उसके बारे में भी बताया गया साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि कोई दुकानदार या फिर ढाबे वाले 14 वर्ष से कम की आयु से काम तो नही करवा रहे। वही दुकान व ढाबों के मालिकों को निर्देश दिए कि 14 वर्ष से कम के आयु के बच्चो से मजदूरी न करवाये यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
टीम द्वारा करीब ढाई घण्टे तक नीरिक्षण किया गया।
टीम में ये रहे शामिल…
लेबर इंस्पेक्टर सोलन सन्त राम , कमल वर्मा चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति सोलन, एएसआई सीता, डॉ आसिफ अली सहित जागृति मिश्रा, दमयन्ती शर्मा, सपना चौहान उपस्थित रहे।
लेबर इंस्पेक्ट सोलन संत राम ने बताया कि मंगलवार को श्रम, पुलिस,बाल कल्याण समिति विभाग की सयुक्त टीम ने कंडाघाट बाजार की दुकानों, होटलों व ढाबों का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान ढाबे में 14 वर्ष से कम की आयु के बच्चे कार्य करते नही पाए गए ।