उपमण्डल कंडाघाट की दो पंचायतो में 21 व 23 दिसम्बर को प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया जाएगा
DPLN ( कंडाघाट )
20 दिसम्बर। उपमण्डल कंडाघाट की दो पंचायतो में प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय एस डी एम कंडाघाट डॉ विकास सूद द्वारा अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया की 21 दिसम्बर को स्तडोल पँचायत जबकि की चायल पँचायत में 23 दिसम्बर को प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक के दौरान एसडीएम कंडाघाट ने निर्देश दिए कि यदि किसी विभाग की कोई शिकायत कार्यालय में प्राप्त हुई है व लम्बीत है का निपटारा करना सुनिश्चित करे। इसके इलावा शिकायतें जो विभाग में ओन लाइन पोर्टल पर लम्बीत है जन शिकायतों का निवारण करना भी सुनिश्चित करे व रिपोर्ट इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का शिविर स्थल पर ही समाधान करने का प्रयास करे।बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विभाग अपने अपने विभाग से सम्बंधित सेवाएं वहां पर देना सुनिश्चित करे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रशासन गांव की ओर शिविर के दौरान अपने अपने विभाग की स्कीमों के फार्म उचित मात्रा में उपलब्ध रखे ताकि किसी भी व्यक्ति को आवेदन के समय समस्या का सामना न करना पड़े तथा अपने अपने विभागों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगो को अवगत करवाए।
वही बैठक के दौरान बीएमओ सायरी को निर्देश दिए गए कि उपमंडल कंडाघाट में जिन पंचायतो में जिस दिन शिविर आयोजित किए जा रहे है उस दिन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना सुनिश्चित करे व स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित व हिमकेयर के नए कार्ड व पुराने कार्ड में संशोधन की सुविधा शिविर स्थल पर ही उपलब्ध करवाए।
वही कॉमन सर्विस सेंटर कंडाघाट के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे शिविर में नए आधार कार्ड व पैन कार्ड व इनमें अपडेशन की सुविधा उपलब्ध करवाए।
वही स्तडोल व चायल पँचायत में होने वाले इस शिविर के दौरान बैठने की उचित व्यवस्था , इंटरनेट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने को लेकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए।
क्या कहना है एसडीएम का….
डॉ विकास सूद एसडीएम कंडाघाट ने बताया की राष्ट्रव्यापी अभियान प्रशासन गांव की ओर के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई व निर्णय लिया गया कि कंडाघाट की दो पंचायतो जिनमे स्तडोल में 21 को व चायल में 23 दिसम्बर को इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।