यौन उत्पीड़न और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अधिकारों के बारे जागरूक किया
DPLN ( कंडाघाट )
27 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में मंगलवार को महिला यौन उत्पीड़न के खिलाफ गठित आन्तरिक शिकायत निवारण समिति ओर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिकायत निवारण समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रचार्य इंदिरा दरोच ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यौन उत्पीड़न और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अधिकारों से सम्बंधित जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान मनोज चौहान कानून अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन द्वारा बच्चों को बताया गया कि की यदि किसी के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होती है या यौन उत्पीड़न से कोई भी उत्पीड़ित होता है तो ऐसे समय मे आप अपने किन अधिकारियों का समुचित प्रयोग कर सकते है साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों पर होने वाले अत्याचारों से सम्बंधित उनके अधिकारों से भी अवगत करवाया गया इसके इलावा उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को अपने अधिकारों का ज्ञान हो तो उस पर होने वाले अत्याचारों का सिलसिला काफी हद तक कम हो सकता है।इस कार्यक्रम के दौरान कालेज का स्टाफ भी उपस्थित रहा।