BDO कार्यालय में लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अभियान मनाया
DPLN (कंडाघाट )
29 दिसम्बर।विकासखंड कंडाघाट कार्यालय में लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अभियान मनाया गया इसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी नरेश शर्मा ने की इस बैठक में पांच विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें सीडीपीओ कंडाघाट; थाना प्रभारी कंडाघाट ;बीपीईओ ऑफिस कंडाघाट व स्वास्थ्य विभाग कंडाघाट ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ जो राष्ट्रीय अभियान नई चेतना लांच हुआ है उसका प्रचार प्रसार करना था। लड़कियों के खिलाफ हिंसा उन्मूलन एकजुटता दिखाएं और लिंग आधारित हिंसा से संघर्षशील व्यक्ति का समर्थन करें ।हिंसा की पहचान करें हिंसा के सभी रूप को पहचाने इस तरह की बहुत सारे मुद्दे जो कि हमारे दिनचर्या में देखने में आते हैं उन पर विचार विमर्श किया गया। बदलाव तभी आएगा जब हम आवाज उठाएंगे और हिंसा के संकेतों को पहचाने किस तरह की संघर्षशील महिला का विश्वास अर्जित करके सम्मान पूर्वकता से उनकी बात सुनना उपलब्ध सेवाओं से उनको जोड़ना व हिंसा से प्रभावित महिलाओं की शिकायत को गोपनीय रखना । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की खंड आजीविका प्रबंधक भविता ने पूरे स्टाफ व अधिकारियों को महिलाओं के लिए शपथ दिलाई की बेटी हो या बेटा दोनों पर जन्म पर खुशी मनाएंगे दोनों को समान शिक्षा और विकास का सम्मान अवसर देंगे मिलजुल कर बाल विवाह घरेलू हिंसा का विरोध करेंगे हम बेटों को भी सब का सम्मान करना सिखाएंगे। हर संघर्ष महिला का सम्मान के साथ सुरक्षा और संरक्षण देंगे और न्याय दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।हम कभी कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे तथा हर घर और गांव में शांति का संदेश पहुंचाएंगे हम कमजोर और बेसहारा लोगों का साथ देंगे । इसके पश्चात पुरुषों के लिए शपथ खंड विकास अधिकारी ने दिलाई कि हिंसा हर रूप में गलत है हम हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएंगे महिलाओं को उचित सम्मान और अधिकार के लिए खड़े होंगे अपने समुदाय की महिलाओं की आवाज बनेगी आवाज को दबने नहीं देंगे महिलाओं को उनके हर हक के बारे में बताएंगे उनके लिए सुरक्षित माहौल देंगे हम महिलाओं का साथ देंगे और इस नई चेतना को उजागर करेंगे ना हिंसा करेंगे ना होने देंगे हम सहेंगे नहीं कहेंगे । और अंत में खंड आजीविका प्रबंधक भविता ने सभी से नारे लगवाए कि हम सहेंगे नहीं कहेंगे l
उपस्थित विभाग से आए अधिकारी व प्रतिनिधियों ने नई चेतना पहल बदलाव, बदलाव के लिए एक पहल, लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अभियान मनाने का वचन दिया कि हम अपने अपने स्तर पर सभी को जागरूक करेंगे वह इस अभियान में पर चढ़कर भाग लेंगे व महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा उन्मूलन में बदलाव लाएंगे।