शिव मंदिर कंडाघाट में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण की अमर कथा
DPLN ( कंडाघाट )
7 फरवरी।
कंडाघाट के सिरी नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा 8 फरवरी से 19 फरवरी तक श्री शिवमहापुराण की अमर कथा का आयोजन किया जाएगा इस को लेकर शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है व मंदिर को रंगबिरंगी लाईटे लगाकर सजाया गया है।
12 दिनों तक चलने वाली इस श्री शिवमहापुराण की अमर कथा के दौरान आचार्य चन्दन कृष्ण (ग्राम सुरो कैथलीघाट ) द्वारा भक्तजनों को अपनी मधुर वाणी से श्री शिवमहापुराण कथामृत का रसास्वादन करेंगे।
शिव मंदिर कमेटी के प्रधान चेन सिंह ठाकुर व कृष्ण दत्त कोषाध्यक्ष ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह 10 बजे जलयात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी वही 11 बजे सर्व देव पूजन कलश स्थापना होगी दोपहर एक बजे से सांय 4 बजे तक मूलपाठ एवं प्रवचन होंगे।
वही 9 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रतिदिन मूल पाठ सुबह 7 बजे से 12 बजे तक प्रवचन दोपहर एक बजे से साय 4 बजे तक होंगे उसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण 6 बजे तक होगा। जबकि 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से दस बजे तक पुराण पाठ 11 बजे हवन एवं पुर्णाहुति वही 12 बजे कथा प्रवचन होंगे व दोपहर दो बजे यज्ञ भंडारा होगा।