शिव मंदिर कंडाघाट में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण की अमर कथा

शिव मंदिर कंडाघाट में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण की अमर कथा

DPLN ( कंडाघाट )
7 फरवरी।
कंडाघाट के सिरी नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा 8 फरवरी से 19 फरवरी तक श्री शिवमहापुराण की अमर कथा का आयोजन किया जाएगा इस को लेकर शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है व मंदिर को रंगबिरंगी लाईटे लगाकर सजाया गया है।

12 दिनों तक चलने वाली इस श्री शिवमहापुराण की अमर कथा के दौरान आचार्य चन्दन कृष्ण (ग्राम सुरो कैथलीघाट ) द्वारा भक्तजनों को अपनी मधुर वाणी से श्री शिवमहापुराण कथामृत का रसास्वादन करेंगे।
शिव मंदिर कमेटी के प्रधान चेन सिंह ठाकुर व कृष्ण दत्त कोषाध्यक्ष ने बताया कि 8 फरवरी को सुबह 10 बजे जलयात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी वही 11 बजे सर्व देव पूजन कलश स्थापना होगी दोपहर एक बजे से सांय 4 बजे तक मूलपाठ एवं प्रवचन होंगे।

वही 9 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रतिदिन मूल पाठ सुबह 7 बजे से 12 बजे तक प्रवचन दोपहर एक बजे से साय 4 बजे तक होंगे उसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण 6 बजे तक होगा। जबकि 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से दस बजे तक पुराण पाठ 11 बजे हवन एवं पुर्णाहुति वही 12 बजे कथा प्रवचन होंगे व दोपहर दो बजे यज्ञ भंडारा होगा।

error: