सायरी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढाकर सिविल अस्पताल करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा
DPLN ( कंडाघाट )
7 फरवरी। कंडाघाट के सायरी में चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर की अगवाई में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल से मिला व उन्हें इस सम्बंध में ज्ञापन भी सौपा गया।
इस दौरान लोगो ने स्वास्थ्य मंत्री शांडिल के समक्ष मांग रखी कि पिछले लगभग 20 वर्षों से सायरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण उपरोक्त स्वास्थ्य केंद्र में न तो अनुभवी स्टाफ मिलता है और न ही आधुनिक मशीन उपलब्ध है। सायरी पंचायत के साथ साथ यहां की साथ लगती 15 पंचायते जिनमे कुछ पंचायते कसौली निर्वाचन क्षेत्र तथा कुछ पंचायते शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को
आइजीएमसी शिमला अस्पताल या फिर सोलन अस्पताल 35 से 40 किलोमीटर दूर होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि सायरी में जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है का यदि दर्जा बढ़ा कर सिविल अस्पताल किया जाता है तो तीन निर्वाचन क्षेत्र की लगभग 40 हजार जनता लाभावन्तित होगी।
वही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने लोगो को आस्वाशन दिया कि जल्द ही इस समस्या पर विचार किया जाएगा और जो भी उचित कदम होंगे उसे पूरा किया जाएगा।
इस के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को उप तहसील ममलीग में पड़ने वाली सभी पंचायतो में बन्दोवस्त करवाने बारे भी ज्ञापन सौपा गया। लोगो ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कंडाघाट तहसील के अंतर्गत उपतहसील ममलीग जो पड़ती है इसके अंतर्गत जो भी पंचायते या पतवार वृत आते है उनमें तकरीबन 1912 में अंतिम बार बन्दोवस्त आया था। एक सौ ग्यारह वर्षों से इन क्षेत्रों में बन्दोवस्त न होने के कारण लोगों के आपसी झगड़े होते रहते है यदि बन्दोवस्त करवाया जाता है तो लोगों के बहुत से आपसी झगड़े समाप्त हो जाएंगे।
ये रहे उपस्थित….
संजीव ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन,
बलदेव शांडिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जगदीश शर्मा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, विक्रम ठाकुर, इंद्र सिंह उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन,मनीष शर्मा महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन भीम सिंह ठाकुर, राजेश ठाकुर, अजय ठाकुर पूर्व उपप्रधान ममलीग, विवेक ठाकुर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी, लायक राम पूर्व उपप्रधान मही, योगेश शांडिल सहित कई लोग उपस्थित रहे।