सेल्फी प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी
DPLN (सोलन )
19 फरवरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि जिला सोलन में नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में मिनी पार्क का निर्माण किया जाएगा जहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए सेल्फी प्वाइंट, बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
डॉ कर्नल शांडिल ने आज नगर निगम के वार्ड नंबर 8 में 9 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित मिनी पार्क का विधिवत लोकार्पण करने के पश्चात कहा कि निजी क्षेत्र में भी हिमाचल प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए वर्तमान सरकार निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। सरकार नई निवेश नीति लाएगी, जिसमें निवेशकों की सुविधा के लिए सरकारी बंधनों को कम किया जाएगा। सरकार नई रोजगार नीति भी लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारी आर्थिकी का मुख्य जरिया है।प्राकृतिक, ग्रामीण, बागवानी, साहसिक तथा धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पर्यटन परियोजनाओं को स्टार्ट-अप योजना से जोड़ा जाएगा।
इसके पश्चात श्रम एवं रोजगार मंत्री ने मोहन मीकिन पार्क के नजदीक खंड विकास अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण के लिए चयनित की गई भूमि स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए ।इसके अतिरिक्त उन्होंने शूलिनी माता मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने इसके पश्चात एचआरटीसी वर्कशॉप के नजदीक स्वास्थ्य विभाग के ट्रॉमा सेंटर तथा 200 बिस्तर के क्षेत्रीय अस्पताल के भवन निर्माण के लिए चयन किए गए स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने ट्रामा सेंटर तथा अस्पताल भवन के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कथेड़ के खेल मैदान के लिए चयनित की गई भूमि स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सोलन नगर निगम के महापौर पूनम अग्रवाल, उपमहापौर राजीव कोड़ा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सेठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर, नगर निगम के पार्षद, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता जगमोहन मल्होत्रा,उपमंडल अधिकारी सोलन संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उपल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण अरविंद शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्याम वर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस राजेंद्र नेगी, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।