सांस्कृतिक गतिविधियों का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया
DPLN ( कंडाघाट )
8 मार्च। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के प्रांगण में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर विशेष प्रार्थना सभा व होली की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक गतिविधियों का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौथी कक्षा के हर्षित वर्मा ने महिलाओं पर एक सुविचार – “मीरा की अमर भक्ति जहर से मर नहीं सकती; झाँसी वाली रानी है जो किसी से डर नहीं सकती; मदर टेरेसा कल्पना हो या सान्या ; नामुनकिन क्या है दुनिया में जो नारी कर नही सकती” से किया। तदोपरांत स्कूल के प्राथमिक कक्षाओं की छात्राओं ने हमारे देश की महान महिलाओं, चौथी कक्षा की आत्रेयी दास ने किरन बेदी, चौथी कक्षा की परिक्षिता ने ‘मेरी कॉम, पाँचवी कक्षा की रागा ने मिथाली राज का रूप अपनाकर उनकी याद दिलाई।
तदोपरांत संगीत अध्यापिका कुमारी चारू शर्मा के दिशा-निर्देशन में नवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने “नारी तू नारायणी, तुझसे ही संसार बना” समूहगान पेश किया। स्कूल की नवीं कक्षा की अमानी अमन शर्मा व मुस्कान द्वारा देश की महिलाओं के बारे में विचार प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा नर्सरी के०जी० के छात्रों के लिए स्वागत नृत्य, कक्षा 1-2 के छात्रों के लिए स्वागत नृत्य व समूहगान – गुडबाय वेकेशन, हेलो टू स्कूल, कक्षा 3 – 5के छात्रों के लिए होली नृत्य- “आज ब्रज में होली है रसिया, जा रे हट नटखट कक्षा 6-9 के लिए रोल प्ले प्रतियोगिता, कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, खासतौर पर छात्रों ने हमारे देश की महान महिलाओं किरन बेदी, रानी लक्ष्मी बाई, पी० वी० संधू, मीरा बाई, केटी रैना, मलाला युसूफ जई का रूप अपनाकर उनकी याद दिलाई, इनके अतिरिक्त स्कुल के नन्हे बच्चों ने अपने जीवन की पहली रोल मॉडल अर्थात उनकी अपनी माँ के विभिन्न रूप (अध्यापिका कुशल गृहणी, न्यायाधीश, डॉक्टर, पहाड़न ) का रूप अपनाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
स्कूल की प्रधानाचार्या रीना पांटा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रांगण में उपरोक्त कार्यक्रम हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ प्रधानाचार्या व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी०आर० गुप्ता जी, अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा ने इस अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा छात्रों तथा उनके अभिभावकों को महिला दिवस व् होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।