हिम डाटा पोर्टल राज्य के नीति निर्माण और सुशासन में सहायक होगा…मुख्यमंत्री

हिम डाटा पोर्टल राज्य के नीति निर्माण और सुशासन में सहायक होगा…मुख्यमंत्री

DPLN (शिमला )
4 मई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में आज शिमला में सभी सरकारी विभागों का डाटा एकीकृत करने के लिए ‘हिम डाटा पोर्टल’ प्लेटफार्म के विकास के लिए प्रदेश सरकार एवं इण्डियन स्कूल ऑफ बिजनेस के मध्य एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हिम डाटा’ पोर्टल राज्य के नीति निर्माण और सुशासन में सहायक होगा। यह पोर्टल ‘हिम पल्स’ के माध्यम से राज्य की लाभ वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करेगा और इससे ‘हिम परिवार’ की क्षमता में भी वृद्धि होगी। इससे लक्षित जनसंख्या को विभिन्न लाभ प्रदत्त करने के लिए उनकी डिजीटल पहचान को लिंक करने में भी सहायता मिलेगी।

error: