दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के विद्यार्थियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के विद्यार्थियों ने स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तर प्रतियोगिता में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा ……

DPLN (कंडाघाट )
4 मई। स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तर प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर
भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में जिलाभर के 11 स्कूलों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

शतरंज प्रतियोगिता में ध्रुव अत्री ( 11वीं), हृदय प्रसाद (9वीं), दिव्यांश डोगरा ( 8वीं ) : बेडमिंटन प्रतियोगिता में आदित्य ठाकुर ( 12वीं) भव्य ठाकुर (10वीं) मयंक वर्मा, आदित्य राज नेगी, मुस्कान शर्मा, उर्वशी मेहता ( 9वीं), खुशी ठाकुर (12वीं), सुजल वर्मा, सार्थक शर्मा आस्था रशिका श्रेयसी जिया शर्मा( 8वीं), हर्षित ठाकुर , अधिराज बाली (7वीं); एथेलटिक्स प्रतियोगिता में ध्रुव अत्री ( 11वीं ) कार्तिक चंदेल ( 9वीं) दीपांशु शर्मा, पीयूष शर्मा ( 11वीं) रिषित ( 9वीं) भव्य मेहता ( 8वीं) दिव्यांश ठाकुर (6वीं), कराटे प्रतियोगिता में अधिराज बाली(7वीं). दर्श चन्देल (8वीं) ने स्कूल शारीरिक शिक्षक श्रीमती अर्चना ठाकुर सुधीर ठाकुर के दिशा- निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया |

सोलन में होने वाली इन स्पर्धाओं में बेडमिंटन ( अंडर 17) में स्कूल की ख़ुशी ठाकुर उर्वशी मेहता, मुस्कान शर्मा ने, बेडमिंटन ( अंडर 14) में जिया शर्मा आस्था रशिका , श्रेयसी ने द्वितीय (रजत पदक); शतरंज ( अंडर 17 ) में ध्रुव अत्री ने प्रथम (स्वर्ण पदक) हृदय प्रसाद ने (अंडर 14) द्वितीय (रजत पदक) दिव्यांश डोगरा ने प्रथम (स्वर्ण पदक); कराटे प्रतियोगिता (अंडर 14) में अधिराज बाली प्रथम (स्वर्ण पदक), दर्श चन्देल तृतीय (कांस्य पदक) एथेलटिक्स शॉर्ट पुट (अंडर 17 ) प्रतियोगिता में कार्तिक चन्देल ने प्रथम (स्वर्ण पदक), दीपांशु शर्मा द्वितीय (रजत पदक). (अंडर 14 ) रिषित तृतीय (कांस्य पदक); डिस्क थ्रो प्रतियोगिता ( अंडर 17 ) में कार्तिक चन्देल ने प्रथम (स्वर्ण पदक), दीपांशु शर्मा द्वितीय (रजत पदक); हाई जम्प (अंडर 14 ) प्रतियोगिता में रिषित प्रथम (स्वर्ण पदक), भव्य मेहता ने द्वितीय (रजत पदक) हासिल किया। स्कूल ने कुल 19 पदक हासिल किये जिसमे 9 स्वर्ण, 8 रजत, 2 कॉस्य हैं।
स्कूल प्रधानाचार्या रीना पाँटा ने प्रतिभागियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनायें दीं व कहा कि ये तो अभी शुरुआत है भविष्य में हमे चारों और अपनी काबलियत का परचम लहराना है उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी तरह दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी कामयाबी की ऊंचाईयों को छूते रहें । स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी० आर० गुप्ता अन्य सदस्यों ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।

error: