दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में अलंकरण समारोह में चुनी गई स्कूल परिषद
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
15 जून। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में अलंकरण समारोह में आगामी स्कूल कार्यों के लिए छात्र परिषद का गठन किया किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीo आरo गुप्ता ने शिरकत की जबकि प्रबंधन समिति के सभी सम्मानित सदस्य प्रमोद कुमार और मुकेश राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्या रूपाली साहा ने की। स्कूल का हेड बॉय मास्टर दीपांशु और को हेड गर्ल कशिश को चुना गया। स्कूल में विविध के संचालन के लिए हाउस के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीo आरo गुप्ता ने कहा कि स्कूल अलंकरण समारोह का अपना विशेष महत्व रहा है। यह वह दिन है जब स्कूल अपने स्थापना के उद्देश्यों को याद करता है और अपने कार्यों में निरंतर प्रगति के लिए नए लक्ष्यों को तय करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्त्व रहता है ऐसे में इस दिन विद्यार्थी नवीन ऊर्जा के साथ स्कूल में अनुशासन से रहने की शपथ लेते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की गतिविधियों के संचालन में सभी छात्र अपनी भागीदारी करें और शैक्षिक गतिविधियों में अग्रणी बने । इस मौके पर प्रधानाचार्या रूपाली साहा ने कहा कि स्कूल में नियमित चार हाउस बनाए गए हैं। सभी चारों हाउसों आर्किड, ट्यूलिप, कारनेशन और कॉसमॉस हाउस के प्रतिनिधियों के लिए चयन प्रक्रिया की गई।
ट्यूलिप अध्यक्ष के रूप में प्रांजल, कार्नेशन से पीयूष शर्मा, आर्किड से अरिसूदन और कॉसमॉस से पृथनंदिनी को अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई। जबकि खेल प्रतिनिधि के रूप में मास्टर प्रत्युष को अध्यक्ष चुना गया। हाउस के प्रतिनिधियों को हाउस के झंडे और पद क्रम के अनुसार प्रतीक प्रदान किए गए। छात्रों ने आगामी वर्ष में स्कूल में आने वाली परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट भी किया। विद्यार्थियों ने मधुर ध्वनि में स्कूल सॉन्ग प्रस्तुत किया। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में स्कूल कानूनी सलाहकार ललित बंसल, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य योगेश आनंद ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष और समिति सदस्यों ने सभी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के समस्त कर्मचारीवर्ग व विद्यार्थियों को बधाई दी।