MMU के दो छात्रों के कमरे से पुलिस ने बरामद किया 129 ग्राम च#रस, 54 ग्राम अ#फीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चि#टटा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
30 जून। सोलन की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एमएमयू में पड़ने वाले दो छात्रों जो कि किराए के मकान में रहते है से 129 ग्राम च#रस, 54 ग्राम अ#फीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चि#टटा/हैरोई#न बरामद किया है। इस कि पुष्टि एस पी सोलन गौरव सिंह ने की है।उन्होंने बताया कि
29 जून को जिला सोलन की स्पैशल डिटैक्शन टीम को जब यह गशत व अपराधों की रोकथाम हेतू धर्मपुर क्षेत्र में मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला बिल्डिंग में निशान्त राणा किराये पर रहता है, जिसके साथ इस समय इसका दोस्त साहिल भी मौजूद है उक्त दोनों एम0एम0यु0 के छात्र है जो काफी समय से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में संलिप्त है तथा युनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं । यदि इसी समय उक्त कमरा में दबिश दी जाये तो इनके कब्जा से हैरोईन व अन्य मादक पदार्थ बरामद हो सकता है । उक्त सूचना पर स्पैशल डिटैक्शन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त बिल्डिंग के किराये के कमरा में दबिश दी तथा वहां पर मौजूद दो युवकों जिनके नाम साहिल पुत्र मिन्टु, निवासी गाँव कोठी भौरा डा०खा० भराडु तह० जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 19 वर्ष व निशान्त राणा पुत्र बृजलाल निवासी गांव जमसाई डा०खा० व तह० सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 21 वर्ष मालूम हुये को क़रीब 129 ग्राम चर#स, 54 ग्राम अफी#म व 6 ग्राम से ज़्यादा चिट#टा/हैरोई#न के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 18,20,21,29 एन0डी0एण्ड पी0एस0 एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले की जांच जारी है ।