जयसिंहपुर में 30 लाख से बनेगा वीर द्वार
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पंचरुखी )
31 मार्च । राज्य स्तरीय ऐतिहासिक छिंज मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पर्यटन बोर्ड (कैबिनेट रैंक) आर. एस. बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संध्या में विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्ण सिंह पठानिया उपस्थित रहे। आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा भी सांस्कृतिक संध्या में विशेष रूप से शामिल रहे।

बाली ने कहा कि सल्याणा छिंज मेला प्रदेश के महत्वपूर्ण मेलों में है। सरकार ने मेले के महत्व को देखते हुए इलाके की मांग और आयुष मंत्री, यादविंदर गोमा के प्रयासों से मेले को राज्य स्तरीय उत्सव का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मेलों और उत्सवों में कला, संस्कृति, पारंपरिक खेलों, व्यापार और मनोरंजन के अनूठा समावेश देखने को मिलता है। प्रदेश के लोग वर्ष भर इन उत्सवों का इंतजार करते हैं।
उन्होंने ने कहा कि मेलों में हमारी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। यहाँ पर विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, कलाकृतियाँ, स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक गीत-संगीत का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि मेलों में लोगों को अपनी संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने ने कहा कि मेले हमारे समाज की एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। यहाँ पर लोग विभिन्न जातियों, धर्मों और समुदायों से आते हैं और एक दूसरे के साथ मिलकर समारोह में भाग लेते हैं।
बाली ने जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र वीर द्वार बनानेके लिये 30 लाख देने की घोषणा की।
इससे पहले आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने आर एस बाली का मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सलियाणा छिंज मेला 200 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और इसके महत्व को बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास जारी हैं।
इस अवसर पर जसवंत डढवाल, एसडीएम एवं मेला समिति के अध्यक्ष नेत्रा मेती,
अमन राणा, संगम, सुरेश ठाकुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

