पांच दिवसीय जोगिन्दर नगर मेले का उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन करेंगे शुभारंभ

एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिंदर नगर )
31 मार्च।
एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का शुभारंभ एक अप्रैल को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन करेंगे। इस पांच दिवसीय मेले के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ-साथ महिला मंडलों के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।


मेला आयोजन को लेकर मीडिया कर्मियों के साथ आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि एक अप्रैल को पूजनीय देवी-देवताओं की भव्य शोभायात्रा की अगुवाई के उपरांत सायं तीन बजे मेला मैदान में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेला समिति ने मेले में भाग लेने के लिये एक सौ से अधिक देवी-देवताओं को शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

तन्मय चतुर्वेदी, विंती सिंह, रमेश ठाकुर व अमर संधु मेले में मचाएंगे धमाल

एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान आयोजित होने वाली चार सांस्कृतिक संध्याओं में तन्मय चतुर्वेदी, विंती सिंह, रमेश ठाकुर व अमर संधु लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा कुमार साहिल, नेहा दीक्षित, हेमंत शर्मा, संजीव दीक्षित सहित अन्य स्थानीय एवं लोक कलाकार भी लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। साथ ही बताया कि ऑडिशन के माध्यम से चयनित बेहतरीन एवं नए कलाकारों को भी मेला समिति ने मंच प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया है।
उन्होने बताया कि मेला अवधि के दौरान स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों के लिये लोक नृत्य, पेंटिंग, रंगोली तथा एकल गायन की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है ताकि हमारे इस क्षेत्र के बच्चों को भी एक मंच प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान हर वर्ष की भांति कुश्ती, खेलकूद जिसमें खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, मैराथन इत्यादि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। साथ ही महिला मंडलों के लिए भी खेलकूद व सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
मनीश चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती रहेगी।
इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय राशपा तथा एपीआरओ राजेश जसवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: