अर्की कॉलेज में 11.81 लाख रुपये की हेराफेरी, ठेकेदार गिरफ्तार

अर्की कॉलेज में 11.81 लाख रुपये की हेराफेरी, ठेकेदार गिरफ्तार


डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन ) 31 मार्च। एस पी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि राजकीय महा विद्यालय अर्की की प्राचार्य सूनीता ने दिनाक 10-02-2025 को पुलिस थाना अर्की में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सत्र 2021-22 में राजकीय महाविद्यालय अर्की को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाया गया था जिसके लिये हिमाचल सरकार द्वारा 01 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। जिसे कॉलेज के विकास के लिये खर्च किया गया था। कालेज रिकार्ड के अनुसार 01 करोड रू० की राशि में से 8,81,950/-रू0 की धनराशि को बास्केटबाल कोर्ट बनाने के लिये खर्च करनी तथा 3,00,000/-रू० की धनराशि को ओपन एयर जिम बनाने के लिये खर्च करनी दर्शाई गई थी जो उपरोक्त कुल धनराशि 11,81,950/-रू० ठेकेदार M/S Nandan Contractors Supplier मण्डी हि०प्र० को दिनांक 19-03-2022 को अर्की ट्रेजरी के माध्यम से बिल पास होने पर उसके खाता के माध्यम से भुगतान गई थी

परन्तु आज तक न तो अर्की कालेज कैम्पस में बास्केटबाल कोर्ट बना व न ही ओपन एयर जिम बना है तथा दिनाक 08-03-2022 को उपरोक्त काम के लये बनाई गई कॉलेज कमेटी द्वारा मिलीभगत से बिना काम करवाये ही उपरोक्त धनराशि नन्दन ठेकेदार को देने की सिफारिश कर दी गई। उपरोक्त कार्य को करवाने में प्रोसीजर लैप्स भी पाये गये जिसमें बास्केटबाल कोर्ट बनाने के लिये दिनांक 22-02-2022 को जी०ई०एम० पर बिडिंग की गई जोकि दिनांक 04-03-2022 को ओपन की गई थी जिसमें 05 कम्पनियों ने बिडिंग में भाग लिया था परन्तु चार कम्पनियों को बिना किसी कारण के आयोग्य घोषित कर दिया गया और अकेले बिडर M/S Nandan Contractors & Supplier को योग्य घोषित करके दिनांक 09-03-2022 को उसे Contract दे दिया गया तथा दिनांक 12-03-2022 को नन्दन ठेकेदार को काम पूरा होने का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया था, जबकि दिनांक 12-03-2022 तक न तो बास्केटबाल कोर्ट बना था व न ही ओपन एयर जिम बना था। दिनाक 16-03-2022 को इस सर्टिफिकेट के आधार पर उपरोक्त कार्य का बिल सब ट्रेजरी अर्की को प्रस्तुत किया गया जो दिनांक 19-03-2022 को पास हो गया था तथा 11,81,950/रु० की धनराशि नन्दन ठेकेदार के खाता में डाल दी गई थी जो राजकीय महाविद्यालय अर्की के विकास के लिये उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अन्तर्गत आई धनराशि में से 11,81,950/रू0 की धनराशि को कालेज कमेटी, Dr. जगदीश officiating Principal, श्री चमन लाल द्वारा उपरोक्त नन्दन ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके जाली दस्तावेज तैयार करके कपटपूर्वक गबन किया है। जिस पर पुलिस थाना अर्की में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत होने के तुरंत बाद ही 9 अभियुक्तों ने न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्ज़ी दी ।
इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना अर्की की टीम द्वारा उक्त कार्य के रिकार्ड का अध्ययन करने के उपरान्त पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनाक 30-03-2025 को आरोपी ठेकेदार नीतीश शर्मा उर्फ नन्नद पुत्र श्री हेमन्त शर्मा निवासी टारना हिल मण्डी तह० व जिला मण्डी हि०प्र० को गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की जाँच जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: