DPLN (कंडाघाट)
दीपावली के शुभ अवसर पर दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में शुक्रवार को विद्यार्थियों व अध्यापकों ने प्रधानाचार्या सुमन सूद की अगुवाई में दीपों का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी व अध्यापक पारंपरिक परिधानों में इस धार्मिक त्योहार पर विद्यालय में उपस्थित रहे। विद्यालय में इस धार्मिक पर्व यज्ञ किया गया । तत्पश्चात विद्यार्थियों को दीपावली पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । इससे पूर्व प्रातः काल दीया निर्माण और कार्ड मेकिंग करवाया गया, प्रत्येक विद्यार्थी ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इसके साथ ही कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में विद्यालय के चारों सदनों स्वामी श्रद्धानंद सदन, गुरु विरजानंद सदन, स्वामी दयानंद सदन व पंडित लेखराम सदन के विद्यार्थियों के मध्य रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें चारों सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन सूद ने बोलते हुए कहा कि दीपावली का यह पर्व आप सबके जीवन में उजाला भरे। आपको सत्य, अहिंसा धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम , महर्षि दयानंद सरस्वती व अन्य सभी महापुरूषों से प्रेरणा लेते हुए सदैव ही उचित कार्य कर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। इसके साथ ही अंत में सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की ओर से मिठाई भी बांटी गई।