उपमंडल कंडाघाट में पटाखे बेचने को लेकर प्रशासन ने स्थान चिन्हित किए गए

DPLN( कंडाघाट)
। उपमण्डल कंडाघाट में यदि कोई दुकानदार व स्थानीय लोग दिवाली पर्व पर बिना लाइसेंस अथवा बिना अनुमति के पटाखे बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी यह निर्णय एस डी एम कंडाघाट डॉ विकास सूद ने कंडाघाट में आयोजित बैठक के दौरान लिया इस बैठक में उन दुकानदारों ने भाग लिया जो इस पर्व पर पटाखे बेचते है साथ ही इस बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पटाखे बेचने के लिए जो स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह चिन्हित की गई है पटाखे उन्ही स्थानों पर बेचे यदि कोई भी दुकानदार बाजार में पटाखे बेचते पाया जाएगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक के दौरान एस डी एम कंडाघाट ने उन दुकानदारों व स्थानीय लोगो से अपील की है कि जिन्होंने भी पटाखे बेचने है वो लोगो पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दे पटाखे बेचने के लिए केवल तीन दिन 22 से 24 अक्तूबर तक अनुमति होगी।

इन जगहों पर बेचे पटाखे….
एस डी एम कंडाघाट विकास सूद ने कहा कि पटाखे बेचने के लिए चिन्हित स्थल में कंडाघाट में सिरी नगर स्थित स्कूल ग्राउंड में जबकि साधुपुल में देवी मंदिर परिसर के साथ वाले मैदान में वही चायल में ग्राम पंचायत चायल के मैदान में वही वाकना के सब्जी मैदान में जबकि ममलीग में शिमला- नालागढ़ मार्ग के ऊपर पँचायत घर के समीप टैंक के साथ खुले मैदान में वही सायरी में शिमला- नालागढ़ मार्ग पर बस अड्डा से 50 मीटर नालागढ़ की तरफ सड़क के ऊपरी ओर खुले स्थान में वही कुफ़्टू में खुला मैदान में पटाखे के स्टॉल लगा सकते है।

बैठक के दौरान अधिकारियों को भी दिये निर्देश….
एस डी एम कंडाघाट विकास सूद ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार कंडाघाट व ममलीग, बीडीओ कंडाघाट, प्रभारी पुलिस थाना कंडाघाट, कार्यकारी अधिकारी नगर पँचायत कंडाघाट को निर्देश दिए कि सभी सुनिश्चित करेंगे कि पटाखों को निश्चित तिथि, चिन्हित स्थल व लाइसेंस प्राप्त दुकानदार बिक्रेता द्वारा ही बेचा जा रहा है व सुरक्षा सम्बंधित सभी प्रकार के एतिहात कस पालन कर रहे है कि नही व ध्वनि प्रदूषण आदि का भी ध्यान रखे। व दिशनरदेशो की अवहेलना करने वालो पर कानूनी कार्यवाही एवं जुर्माना किया जाए।

error: