न’शे के व्यापार से एकत्रित की गई सम्पत्तियां होगी जब्त – उपायुक्त किन्नौर

न’शा मुक्त भारत अभियान के तहत बैठक आयोजित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
21 मार्च। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. अमित कुमार शर्म ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के खुफिया तंत्र के द्वारा प्रदेश की हर पंचायत में नशे का कारोबार करने वालों की सूची तैयार की जा रही है।

इस कड़ी में जिला किन्नौर के हर गांव में भी नशे से बचाव हेतु अभियान चलाया गया है तथा नशे के सौदागरों पर निगरानी रखी जा रही है ताकि नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त कारवाही की जाएगी तथा नशे के व्यापार से एकत्रित की गई संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मानस पोर्टल 1933 पर नशा बेचने वाले सौदागरों की जानकारी दी जा सकती है और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने जिला की आम जनता से आग्रह किया कि यदि वे अपने बच्चों और किन्नौर की युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखना चाहते हैं तो अपना दायित्व दक्षता के साथ निभाएं तथा नशा बेचने वाले सौदागरों की जानकारी पुलिस अथवा मानस पोर्टल 1933 पर अवश्य प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि अस्पताल व शिक्षण संस्थानों से 100 गज के दायरे के अंतर्गत मादक पदार्थ बेचने वालों पर उचित कार्यवाही की जाएगी तथा चालान किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक संगठनों एवं अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि जिले में नशाखोरी की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए 14446 हेल्पलाइन स्थापित की गई है जहां पर नशाखोरी की समस्या से जूझ रहे युवक काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं।
इसके उपरांत उपयुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण एवं संरक्षण अधिनियम 1989 के तहत बैठक ली। इस अवसर पर उपायुक्त ने अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित लोगों के हितों की रक्षा करने पर बल दिया। इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति द्वारा जिला में प्रताड़ित लोगों को राहत राशि का भुगतान कर दिया गया है तथा बकाया राशि का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।
जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर ने बैठक का संचालन किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अरुण गौतम, प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुलदीप नेगी, सहायक जिला न्यायवादी प्रवीणा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: