कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हिमाचल—भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब
1500 सरकारी संस्थानों की तालाबंदी—कांग्रेस सरकार की असलियत उजागर

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
27 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चौड़ा मैदान, शिमला में विशाल प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया। इस प्रचंड प्रदर्शन में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिससे कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश स्पष्ट रूप से नजर आया।

इस प्रदर्शन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की, जिसमें प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षों के कुशासन ने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है। सरकार ने मात्र दो साल चार महीने में प्रदेश को 32,000 करोड़ के नए कर्ज के बोझ तले दबा दिया, जिससे कुल कर्ज 1,03,000 करोड़ तक पहुंच गया है। सरकार की लूट और भ्रष्टाचार ने विकास को पूरी तरह से ठप कर दिया है, जिससे रोजगार के अवसर समाप्त हो गए और महंगाई चरम पर पहुंच गई।डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल चिट्टा माफिया, शराब माफिया, कबाड़ माफिया, खनन माफिया और वन माफिया के चंगुल में फंस चुका है। कांग्रेस सरकार इन माफियाओं को खुला संरक्षण दे रही है, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।दलित युवक की निर्मम हत्या: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था इतनी बदहाल हो गई है कि दलित युवक को हत्या कर 8 टुकड़ों में काटकर बोरी में भरकर फेंक दिया गया। यह नृशंस हत्याओं का सिलसिला चंबा से किन्नौर और ऊना से सिरमौर तक जारी है।युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर: चिट्टा माफिया ने हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे की लत में झोंक दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।माफियाओं का आतंक: बिलासपुर में माफियाओं की खुलेआम गोलीबारी हो रही है, मंडी में खनन माफिया SDM को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है, चंबा में वन माफिया ने फॉरेस्ट गार्ड को तीन किलोमीटर तक घसीटा। यह घटनाएं साबित करती हैं कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर दिया है।कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले 5 लाख नौकरियां और 1 लाख सरकारी रोजगार देने का झूठा वादा करके आई थी, लेकिन अब तक हजारों सरकारी पदों को समाप्त कर दिया गया है। 28 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा छलावा निकला, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी ठगी साबित हुई। इसके बजाय सरकार ने जनता पर नए-नए कर थोप दिए हैं—सीमेंट महंगा,पीने का पानी महंगा,बिजली महंगी,डिपो का राशन महंगाए,चआरटीसी का किराया बढ़ा,होम स्टे पर टैक्स लादा गया.कांग्रेस सरकार आम जनता को राहत देने के बजाय, टैक्स और महंगाई की मार से हिमाचल के लोगों का शोषण कर रही है।
कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में अब तक 1500 सरकारी संस्थानों को बंद कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसमें—1200 स्कूल बंद किए गए
PHC, CHC, पटवार सर्कल और तहसीलें बंद की गईं
PWD और IPH के दफ्तर बंद किए गए,वृद्धावस्था पेंशन योजना, हिमकेयर, सहारा योजना, सुकन्या योजना और आयुष्मान योजना बंद कर दी गईयह कांग्रेस की निकम्मी सरकार है, जो जनता को राहत देने के बजाय उनके अधिकारों को छीनने में लगी हुई है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल को बर्बाद करने पर तुली है, लेकिन भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हिमाचल को कांग्रेस की भ्रष्ट, निकम्मी और माफिया-समर्थक सरकार से मुक्त नहीं कर दिया जाता।भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता ने संकल्प लिया है कि कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी और आने वाले चुनावों में जनता इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।

