डिग्री कालेज कंडाघाट में पूर्व छात्र संघ समिति’ द्वारा ‘ पूर्व छात्र संघ’ के साथ बैठक आयोजित की गई

डिग्री कालेज कंडाघाट में पूर्व छात्र संघ समिति’ द्वारा ‘ पूर्व छात्र संघ’ के साथ बैठक आयोजित की गई

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )27 मार्च। राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में ‘ पूर्व छात्र संघ समिति’ द्वारा ‘ पूर्व छात्र संघ’ के साथ बैठक की गई।

बैठक में महाविद्यालय की बेहतरी के लिए ‘ पूर्व छात्र संघ’ के विस्तार के लिए, अधिक से अधिक महाविद्यालय से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाने, संघ द्वारा महाविद्यालय में सक्रिय भागीदारी करने तथा भविष्य में सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करवाने को लेकर चर्चा हुई। प्राचार्य द्वारा पूर्व छात्र संघ के सदस्यों से अपील की गई कि आप महाविद्यालय की बेहतरी के लिए अपना रचनात्मक सहयोग दें जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। पूर्व छात्र संघ महाविद्यालय का महत्वपूर्ण घटक और हित चाहने वाला संगठन है, इसलिए महाविद्यालय की विकास यात्रा में संघ के महत्वपूर्ण योगदान के बिना इस का समग्र विकास कर पाना असंभव है। यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व छात्र संघ भविष्य में महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए ऑनलाइन बैठक करता रहेगा। बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य एवम् ‘पूर्व छात्र संघ’ के संरक्षक डॉ. मदन लाल मनकोटिया तथा संघ की संयोजक डॉ.सविता सहगल, सदस्य डॉ.सुधीर कुमार , डॉ. प्रियंका विंटा, पूर्व छात्र संघकेअध्यक्ष निपुण ठाकुर,उपाध्यक्ष सुशांत भारद्वाज, संयुक्त सचिव उपासना कपिल, सदस्य सुमित और दक्ष ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: