बिलासपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग फिएस्टा 2025 का हुआ सम्मापन

बिलासपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग फिएस्टा 2025 का हुआ सम्मापन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
27 मार्च। अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग फिएस्टा 2025 का समापन बिलासपुर में भव्य समारोह के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत, इराक, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, नेपाल सहित भारतीय वायु सेना के पायलट्स ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में उपायुक्त (DC) बिलासपुर अबिद हुसैन सादिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप धवल, मत्स्य निदेशक विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया, ATDO रितेश पटियाल, जनरल सेक्रेटरी वॉटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स ईशान अख्तर, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सदस्य और समाजसेवी सुमन चड्ढा एवं मोनिका सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए, साथ ही नकद पुरस्कार भी दिए गए। महिला वर्ग (Female Category) में दक्षिण कोरिया की यूनयोंग चो ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, जबकि जंगमिन कांग को रजत पदक और नेहल अलहिलाल को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। टीम श्रेणी (Team Category) में भारत की “चलो चंबा” टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक और ₹1,00,000 का नकद इनाम जीता। द्वितीय स्थान पर रही “योंगह्वा कोर & इंडिया टीम” को रजत पदक और ₹75,000 का इनाम मिला, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली “प्रोजेक्ट 777” टीम (भारत और नेपाल) को कांस्य पदक और ₹50,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

ओवरऑल श्रेणी (Overall Category) में भारत के अक्षय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक और ₹1,00,000 का नकद इनाम जीता। दक्षिण कोरिया की यूनयोंग चो को रजत पदक और ₹75,000 की पुरस्कार राशि मिली, जबकि डोवान कांग (दक्षिण कोरिया) तृतीय स्थान पर रहे और उन्हें कांस्य पदक तथा ₹50,000 का नकद इनाम मिला।

मुख्य अतिथि अबिद हुसैन सादिक ने प्रतियोगिता में योगदान देने वाले निर्णायकों, टेक्निकल टीम और आयोजन समिति के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को सम्मानित किया। निर्णायकों में कमल कुमार (कर्नाल) और रंजीत प्रधान इवेंट जज के रूप में शामिल रहे, जबकि विक्रम शर्मा, उमेश कुमार, अंशुल शर्मा, ललित कुमार, महक नड्डा, वंदना कुमारी, पर्विंदर शर्मा, मनोज शर्मा और रोहित शर्मा ने टार्गेट जज की भूमिका निभाई। विशाल कुमार जसाल मीट डायरेक्टर के रूप में, रुस्तम (उज़्बेकिस्तान) चीफ जज के रूप में और रितेश पटियाल एवं रोहित अग्रवाल इवेंट टीम के प्रमुख सदस्य रहे। इसके अलावा, अतुल शर्मा, संजीव कुमार और पवन कुमार टेक-ऑफ टीम में, मनोज कुमार और पारस गौतम लैंडिंग टीम में, और पुनीत चंदेल एवं पंकज चंदेल सेफ्टी और रेस्क्यू टीम में शामिल थे। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी पर्विंदर शर्मा ने निभाई।

इस अवसर पर उपायुक्त अबिद हुसैन सादिक ने कहा कि इस आयोजन से बिलासपुर में एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के जरिए स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पर्यटन क्षेत्र के विस्तार से होटल, रेस्टोरेंट, ट्रांसपोर्ट, गाइड सर्विस, एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर और अन्य संबंधित क्षेत्रों में रोजगार सृजन होगा। प्रशासन द्वारा गोविंद सागर झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने के प्रयास जारी हैं, जहां वॉटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग और अन्य गतिविधियों को विकसित किया जाएगा।

समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रतियोगिता को भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उपायुक्त ने इस आयोजन की सफलता पर सभी आयोजकों, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इसे और भव्य रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: