उपायुक्त ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के वेयर हाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना ) 28 मार्च। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को ट्रक यूनियन के समीप उप मुहाल बाग ऊना में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनों के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने वेयरहाऊस की सुरक्षा व्यवस्था, मशीनों के रखरखाव और प्रबंधन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मशीनों की नियमित जांच सुनिश्चित करें और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की उचित देखभाल आवश्यक है।
इस दौरान तहसीलदार (चुनाव) सुमन कपूर सहित अन्य उपस्थित रहे।

