सोसाइटी की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर होगी चर्चा: अमरजीत सिंह
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )28 मार्च। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों के विस्तार तथा अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा के लिए 2 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे हमीरपुर के बचत भवन में सोसाइटी के संरक्षकों और आजीवन सदस्यों तथा अन्य पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

इसकी तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को होने वाली बैठक के दौरान संरक्षकों और आजीवन सदस्यों को सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों और आगामी कार्य योजना से अवगत करवाया जाएगा तथा इस संबंध में उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए जाएंगे।
उपायुक्त ने सोसाइटी के सचिव और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र, महिला एवं बाल विकास और समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 2 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अमरजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी शीघ्र ही जिले में विकलांगता पहचान शिविर आयोजित करेगी। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर अस्पताल में रैडक्रॉस सोसाइटी की लैब को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस लैब में आधुनिक मशीन और उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए फंड जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने सभी संरक्षकों और आजीवन सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में बड़ी संख्या में लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ रहे हैं। 25 हजार रुपये के शुल्क के साथ सोसाइटी के संरक्षक बने लोगों की संख्या 16 हो चुकी है। इसी प्रकार, एक हजार रुपये के शुल्क के साथ सोसाइटी की आजीवन सदस्यता लेने वाले लोगों की संख्या करीब 700 हो चुकी है।
बीते दिनों निर्वाचन विभाग के तहसीलदार गुरभज सिंह राणा भी सोसाइटी के संरक्षक बने हैं। इनके अलावा जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार, जगरनाथ शर्मा, कमलदीप सिंह, अशोक कुमार, उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियांे अवनीत कुमार, अभिमन्यु ठाकुर, विनोद कुमार, ज्योति प्रकाश, तहसीलदार शशि जसरोटिया, अंजुला धीमान और निक्का राम धीमान ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

