डी डबल्यू पी एस कंडाघाट ने चुना अपना छात्र नया नेतृत्व, मेधावी छात्र हुए सम्मानित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
30 मार्च। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में रविवार को विद्यावारिद्धी पदग्रहण और छात्र प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कंडाघाट के उपमंडल दंडाधिकारी सिद्धार्थ आचार्य रहे। जबकि विशिष्ठ अतिथियों में दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन के निदेशक जे.जे.वॉल्टर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीआर गुप्ता, समिति सदस्य प्रमोद कुमार और मुकेश कुमार रहे।

कार्यक्रम में स्कूल के नए सत्र के लिए छात्र नेतृत्व का चयन किया गया। हेडबॉय अभिजीत और हेडगर्ल के रूप में पृथा नंदिनी ने शपथ ली। इसके बाद हेड गर्ल, हेड बॉय, खेल सचिव, इको-क्लब सचिव, हेरिटेज क्लब सचिव और विभिन्न हाउस कैप्टन ब्रह्मपुत्र, कावेरी, नर्मदा और यमुना के छात्रों को उनके पदों के लिए बैज प्रदान किए गए। स्कूल को प्रधानाचार्य रूपाली साहा ने नए नेतृत्व को स्कूल का ध्वज सौंपा। इसके बाद, छात्रों ने ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मक गुणों के विकास के लिए स्कूली समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षकों एवम अभिभावकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है। स्कूल प्रधानाचार्या रुपाली साहा ने अपने संबोधन में छात्रों को स्कूल के मूल्यों और परंपराओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष डीआर गुप्ता ने विद्यार्थियों के उत्साह जनक प्रदर्शन के लिए छात्रों का हौंसला बढ़ाया। फाउंडेशन निदेशक जे.जे. वॉल्टर ने सभी विद्यार्थियों को शैक्षिक एवम गैर शैक्षिक गतिविधियों में बढ़ चढ कर भाग लेने का आह्वान किया।

बॉक्स….
बीते सत्र के उत्कृष्ट छात्र हुए सम्मानित
बीते सत्र में शैक्षिक एवम गैर शैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रों में नर्सरी से बाहरवीं कक्षा तक छात्र सम्मिलित रहे। जिनमें हिमांश, नवन्या, अदिराज, पार्थ वैरागी, धनंजय, सात्विका, सायशा, यशूमन, विहान चौधरी, अद्व्य नेगी, आत्रेई दास, परीक्षिता, सरताज, लोकेश, अनिरुद्ध बंसल, प्रणील, हर्षिल, युवराज, संस्कृति और लावण्या डोगरा सहित स्कूल के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

बॉक्स …
सांस्कृतिक कार्यक्रमों नाटी ने जमाया रंग
स्थानीय लोक नृत्य नाटी की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक परिधानो में सजे छात्रों उपस्थित जन समूह को नाचने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन भी किया। इसके बाद, संगीत के साथ मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें छात्रों ने आत्मरक्षा की तकनीकों का भरपूर प्रदर्शन किया।।

बॉक्स ….
स्टेम लेब का भी हुआ उद्घाटन
स्कूल में मुख्य अतिथि द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक खोजों को करने के लिए नई रोबोटिक लैब का भी उद्घाटन किया गया। इस लेब में रोबोटिक, ड्रोन तकनीक, थ्री डी तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी आधुनिक तकनीक से प्रदर्शित की गई।

