दयानंद आदर्श विद्यालय में हुआ हिंदू नव वर्ष, नवरात्रि पर्व तथा आर्य समाज की स्थापना के 150वें वर्ष पर कार्यक्रम

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
30 मार्च। दयानंद आदर्श विद्यालय , विद्यालय प्रशासन तथा आर्य समाज शिक्षा समिति द्वारा रविवार दिनांक (30- 03-2025 ) को हिंदू नववर्ष , चैत्र नवरात्रि तथा आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष पर विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ द्वारा हुआ, उसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

इस अवसर पर लक्षिता, हर्षिता और सखियों द्वारा स्वामी दयानंद जी के जीवन का वर्णन भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं कशिश और यांशिका द्वारा हिंदू नव वर्ष तथा नवरात्रि पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए ।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आर्य समाज के नियमों का व्याख्यान भी किया गया । छोटे बच्चों द्वारा अपनी मधुर वाणी में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई । विद्यालय के संगीत अध्यापक ईशान शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए ।
वहीं विद्यालय के अध्यापक देव शर्मा तथा नीलम भारद्वाज द्वारा द्वारा हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ , चैत्र नवरात्रि के महत्व तथा आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

अध्यापिका सपना द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया । विद्यालय की को -ऑर्डिनेटर मीरा शर्मा और वरिष्ठ अध्यापिका नीलम भारद्वाज द्वारा मंच संचालन किया गया ।

विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर आर्य समाज कंडाघाट कई वरिष्ठ सदस्य, अध्यापकवर्ग व विद्यार्थी शामिल रहे। अंत में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय समिति द्वारा मिठाई भी बांटी गई।

