जोगिन्दर नगर का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मे’ला शुरू

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवानी, झंडा फहराकर मेले का किया शुभारंभ

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिन्दर नगर, )
01 अप्रैल।
एक से पांच अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का आज विधिवत शुभारंभ हो गया। पुराने मेला मैदान में चौहार घाटी के आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व पहाड़ी बजीर देव श्री पशाकोट सहित उपस्थित समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद आराध्य देव श्री हुरंग नारायण व देव श्री पशाकोट की अगवानी में देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकली। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जलेब की अगवानी की। इसके बाद उपायुक्त ने मेला मैदान जोगिन्दर नगर में मेले का झंडा फहराकर विधिवत शुभारंभ किया।


इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समस्त प्रदेश वासियों को लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के आधार हैं। इन लोक उत्सवों के माध्यम से नई ऊर्जा, नए उल्लास, नई उमंग और नए उत्साह का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की समृद्ध देव संस्कृति की अपनी एक अलग पहचान है। लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में प्रतिवर्ष हमारी श्रद्धा व आस्था के प्रतीक सैंकड़ों देवी-देवता अपना आशीर्वाद देने यहां पहुंचते हैं। मेले के दौरान देवी-देवताओं के आगमन एवं मेल मिलाप से जहां हमारी प्राचीन देव संस्कृति को बल मिलता है तो वहीं अधिक मजबूत व समृद्ध भी होती है। साथ ही इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को प्रदेश की इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने व सहेजने का सुअवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने इस पुरातन संस्कृति को सहेजने में आमजन से भी सहयोग का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि समाज में फैली चिटटे की बुराई को समाप्त करने तथा इसके अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे धकेलने में पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से भी इस दिशा में पुलिस प्रशासन व सरकार का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने मेला समिति को मेला अवधि के दौरान समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित बनाए रखने के भी निर्देश दिये।
इससे पूर्व उपायुक्त ने पुराने मेला मैदान में लगी विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी।
इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय राशपा, मेला समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यगण, विभिन्न पंचायती राज व शहरी निकाय संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: