इंतजार हुआ खत्म, बिलासपुर शहर में बिछेगी नई सीवर लाइन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
31 मार्च। बिलासपुर शहर में नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके लिए पाइप पहुंच चुके हैं, जिससे शहरवासियों को जल्द ही आधुनिक सीवरेज व्यवस्था का लाभ मिलेगा। 32.034 किलोमीटर लंबी इस नई सीवर लाइन के लिए 103 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है।

60 साल पुरानी सीवर लाइन अब जर्जर हो चुकी थी, जिससे आए दिन अव्यवस्था उत्पन्न हो रही थी। वर्तमान में 28 किलोमीटर पुरानी सीवर लाइन कार्यरत है, लेकिन इसकी हालत काफी खराब हो चुकी है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने शहर में नई सीवर लाइन बिछाने की योजना बनाई थी।
गौरतलब है कि इस परियोजना का शिलान्यास वर्ष 2014 में किया गया था, जिसकी प्रारंभिक लागत 22 करोड़ रुपये थी। बीते वर्षों में इस योजना की लागत बढ़कर 103 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। वर्ष 2021 में इस योजना को स्वीकृति दी गई थी, जिसके तहत अब कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।परियोजना के दूसरे चरण में दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जाएंगे, जिससे शहर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। नई सीवर लाइन के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में जल निकासी की समस्या का समाधान होगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।

