लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री करेंगे राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सुंदरनगर )
1अप्रैल 2025।
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 2 अप्रैल को सुंदरनगर प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वह प्रातः 11:00 बजे शुकदेव वाटिका के समीप टूरिज्म कैफे पहुंचेंगे। 11:15 बजे टूरिज्म कैफे में पगड़ी रसम और देव पूजन करने के बाद 12:30 बजे शुकदेव वाटिका और देहरी पार्क जीर्णोद्धार परियोजना, कार्यकारी अधिकारी आवासीय भवन का शीलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वह शुकदेव वाटिका से जवाहर पार्क तक निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। जवाहर पार्क मेला मैदान में राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे। 2 अप्रैल को सांय 04:30 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

