नलवाड़ मे’ले में दिन के समय होंगे स्कूली बच्चों और महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (करसोग ) 1 अप्रैल । करसोग में आयोजित किए जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान दिन के समय 12 बजे से 3 बजे तक स्थानीय स्कूलों के बच्चों और महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि दिन के समय आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों में जो भी स्कूल और महिला मंडल अपनी प्रस्तुती देना चाहता है वे एसडीएम कार्यालय में अपना आवदेन पत्र दे सकते है।
उन्होंने कहा कि मेले में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने, मेले को आकर्षक बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्कूली बच्चों और महिला मंडलों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करने के लिए, प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चों में छुपी प्रतिभा को उभार कर, तराशा जा सके।
मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम ने बताया कि दिन के समय आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय स्कूली बच्चें और महिला मंडल मेले के दौरान निःशुल्क अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए किसी भी प्रकार का कोई पारिश्रमिक प्रदान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अवसर बच्चों और महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा।

