जिला सोलन में कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना आवश्यक: अतिरिक्त उपायुक्त
DPLN ( सोलन )
26 दिसम्बर।
अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में कोविड 19 के टीकाकरण, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, कायाकल्प, सड़क सुरक्षा व अन्य पायलट परियोजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ओमिक्रोन बी एफ .7 जो की कोविड का नया वेरिएंट है, उससे बचाव के लिए नए दिशा निर्देशों के अनुसार एहतियात बरतने को कहा गया।
बैठक में जानकारी दी गई की जिला सोलन में अब तक 1658594 कोविड खुराक दी जा चुकी है। जिले में अब तक 476200 कोविड जांच की जा चुकी है, जिसमें 31988 पॉजिटिव मामले थे व 31646 मामले स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में जिले में एक कोविड का मामला है।
जिला सोलन में 692 सामान्य बिस्तर, 125 कोविड के लिए बिस्तर व 125 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर है। जिले में 26 आईसीयू बिस्तर, 26 वेंटिलेटर और 64000 क्षमता के 04 पीएसए प्लांट है। जिला सोलन में नामित कोविड़ स्वास्थ्य केंद्र के तहत ई एस आई काठा में 14 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है व 06 आईसीयू है तथा नालागढ़ में 41 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर व 04 आईसीयू है।
अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल ने जिले में कोविड की रोकथाम के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने का आग्रह किया और चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के नियंत्रण और निगरानी बढ़ाए जाने के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया की जिला सोलन में प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्य को प्रताप्त करने हेतु कड़े प्रयास किए जा रहे है। जिला सोलन में निक्षय मित्र के तहत 206 क्षय रोगियों को सहायता प्रदान की जा रही है, जिसमें 111 नालागढ़, 12 अर्की, 02 चंडी और 80 क्षय रोगी धर्मपुर के है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने खंड चिकित्सा अधिकारियों को क्षय रोग के लक्ष्य प्राप्ति के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने को कहा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल, उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ विकास, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ मुक्ता रस्तोगी, बीएमओ सोलन, बीएमओ चंडी, बीएमओ धर्मपुर व अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।