अरुण शर्मा बने बघाट अर्बन कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन व किरण किशोर बने वाईस चेयरमैन

अरुण शर्मा बने बघाट अर्बन कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन व किरण किशोर बने वाईस चेयरमैन

DPLN( सोलन )
29 दिसम्बर।

हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब बैंकों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी बदलने भी शुरू हो गये है।इसी कड़ी में सोलन में गुरूवार को दी बघाट अर्बन कोआपरेटिव बैंक के बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अरुण शर्मा को अध्यक्ष तो वहीं किरण किशोर को उपाध्यक्ष बनाया गया । वहीं बघाट बैंक में कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस समर्थित दो नॉमिनेट निर्देशक को स्थान दिया है। जिससे मनहरदीप सिंह और गगन चौहान नॉमिनेट किये गए है
हमारे संवाददाता से बात करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है व उसे बखूबी पूरा करेंगे व जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे । व बैंक के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि ग्राहको व बुके बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके ।

error: