नाहन में आयोजित हुईं लड़के और लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिताएं

नाहन में आयोजित हुईं लड़के और लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिताएं

DPLN ( नाहन )
27 मार्च। जिला युवा सेवा एंव खेल विभाग द्वारा सोमवार को नाहन के चंबा मैदान में मध्यम व लम्बी दूरी की दौडों का आयोजन किया गया। इन दौडो में 13 से 15 वर्ष तथा 16 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में जिला सिरमौर के विभिन्न स्कूलांे से आए लगभग 50 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।


जिला युवा सेवायें एवं खेल अधिकारी संजय शुक्ल ने बताया कि 16 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के पांच हजार मीटर लड़कों की दौड़ में अजय प्रथम, पंकज द्वितीय और अशोक ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार लड़कियों के इस वर्ग में पूजा, रिक्की और शारदा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के तीन हजार मीटर वर्ग के लड़कों की दौड़ में विक्रम ने प्रथम, अंशु भारद्वाज ने द्वितीय और देवेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी वर्ग की लड़कियों के मुकाबले में समीक्षा प्रथम, शालिनी द्वितीय तथा आरूषि तृतीय स्थान पर रही।
प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को छः हजार रुपये, जबकि द्वितीय को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को चार हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि हर वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले लड़के व लड़कियां 29 दिसम्बर 2023 को बिलासपुर में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में जिला नाहन का प्रतिनिधित्व करेंगें।


इस अवसर पर मनुज शर्मा फुटबाल कोच, अभय कंवर बास्केट बाल कोच, इकबाल कौर पी. ई. टी., नरेश कुमार पी. ई. टी., रमा शर्मा युवा संयोजक, कैलाश तोमर, विनोद कुमार, सूरज कुमार, रामगोपाल, अरूण कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

error: