अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद द्वारा भारत के स्वदेशी खेल किताब का किया विमोचन
DPLN (सोलन )
9 अप्रैल। सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में तीन दिनों तक चली अंडर-13 हॉकी चेम्पियनशिप रविवार को सम्मपन हो गई। सम्मापन अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।तीन दिनों तक चली इस अंडर-13 हॉकी चेम्पियनशिप में 6 जोन की 12 टीमों ने भाग लिया। रविवार को पहला फाइनल मैच लड़कियों का नार्थ जोन ब्लू की टीम व सेंट्रल जोन की टीम के मध्य खेला गया जिसमें सेंट्रल जोन की टीम ने 4 गोल दागे जबकि नार्थ जोन की टीम एक भी गोल दाग नही सकी व सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल मैच अपने नाम किया।
वही बॉयज में नार्थ जोन रेड की टीम व नार्थ जोन ब्लू की टीम के मध्य खेला गया जिसमें नार्थ जोन रेड की टीम ने 2 गोल दागे जबकि नार्थ जोन ब्लू की टीम मात्र एक ही गोल दाग सकी जिसके चलते फाइनल मैच पर नार्थ जोन रेड की टीम ने अपना कब्जा जमाया। मुख्यतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमो को स्मृति चिन्ह व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।
इस प्रतियोगिता में लड़कियों में बेस्ट प्लेयर गर्ल का खिताब नार्थ जोन ब्लू टीम की अर्चना रही वही बेस्ट गोल कीपर सेंट्रल जोन टीम की मुस्कान रही वही टॉप स्कोरर सेंट्रल जोन टीम की अन्तिमा रही वही लड़को में बेस्ट प्लेयर का खिताब ईस्ट जोन टीम के सूमाल्या खरा के नाम रहा वही बेस्ट गोल कीपर नार्थ जोन रेड टीम के तनिष्क रहा वही टॉप स्कोरर नार्थ जोन रेड टीम का लकी रहा। इन सभी खिलाड़ियों को मुख्यतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंडर-13 हॉकी चेम्पियनशिप के सम्मापन पर अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद द्वारा ऐ.के. सक्सेना जो कि नान ओलोम्पिक भारत संघ के महासचिव है द्वारा लिखी गई किताब भारत के स्वदेशी खेल जिसको देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मान्यता दी गई है उसका विमोचन भी किया गया।
वही ग्रास रूट हॉकी प्रमोशन एंड डिवेलपमेंट फैडरेशन के आर्गेनाइजिंग चेयरमैन दिनेश महाजन व वाइस चेयरमैन रणधीर सिंह चम्बयाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता इंटर जोनल कप के तहत करवाई गई। जिसमें नार्थ, साऊथ , सेंट्रल जोन, ईस्ट व वेस्ट नार्थ ईस्ट जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 6 टीमें लड़कों की व 6 टीमें लफकियो की थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को लिम्का बुक में भी एंटर करवाया जाएगा। इस अवसर पर मंच का संचालन कमेटी के सदस्य शेर सिंह द्वारा किया गया जबकि इस दौरान कमेटी के सदस्य राजीव शर्मा, मंगल , ईश्वर, रणबीर मल्होत्रा, सुशील कंवर गुरविंदर सिंह काला पूर्व प्रधान सिरी नगर सहित कई हॉकी खिलाड़ी , गणमान्य लोग व कोच उपस्थित रहे।